हम सब एक विशाल लोकतांत्रिक देश के वासी हैं। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम सब अपने-अपने मत का प्रयोग करें। क्या आप प्रथम दो चरणों में हुए मतदान में मतदाता रहे थे? यदि हाँ तो क्या आपने वोट दिया? यदि आपने मतदान किया तो बहुत ही अच्छी बात है और यदि नहीं किया था तो कम से कम आने वाले चरणों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करके इस गलती को सुधारने का प्रयास करें। यदि आप आने वाले चरणों में मतदाता हैं तो हर हालत में मतदान करें। यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अनिवार्य है। इससे देश को विकास की राह मिलेगी। मतदान अवश्य करिए और फिर देखिए कि जिस अव्यवस्था को आप कोसते हैं वह आपको सुधरती दिखेगी। मतदान स्वयं करें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। धन्यवाद जागो वोटर जागो रायटोक्रेट कुमारेन्द्र
जन्म बनारस में हुआ बचपन से २००७ तक बनारस लंठई किया इस दौरान बंगाली टोला कोलेज से इंटर और आगे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़ा ,कहने को पढाई था लेकिन मेरा मन लिख लोढा पढ़ पत्थर था ,पढाई ले अलावा हर काम ईमानदारी से से किया ,सामाजिक कार्यो में आगे रहा ,1994 में बाल श्रम के खिलाफ काफी काम किया ,विश्वविद्यालय में ऐड्स जागरूकता पर्यावरण के मुद्दे पे खूब भागीदारी की , इस दौरान स्टुडेंट राजनीती का चस्का भे लगा लेकिन B.H.U. में परीक्षा बहिस्कार के बाद मिली नोटिस ने राजनीती का भुत CHADHNE से पहले उतार दिया . १९९७ से पेशेवर जीवन की शुरुआत हुई पहली नौकरी टाईम्स ऑफ इंडिया में किया उसके बाद बनारस के एक लोकल चेंनेल C.T.V. से किया जहा एक फर्जी पुलिस मुठभेड़ की के विजुअल चैंनल पे दिखा दिया जिसका परिणाम पुलिस द्वारा लादे गए कॉपी राईट के मुक़दमे को झेल रहा हूँ ,१९९९ में सिटी केबल से जुड़ा जहा न्यूज़ के आलावा मनोरंजन के कार्यक्रम बनाने का भी अवसर मिला ,विगत २००४ से E.T.V. NEWS में हूँ BHADOHI में स्ट्रिंगर के रूप में जुड़ा बनारस होते हुए आज गोरखपुर में रिपोर्टर एवं प्रभारी पद में हूँ
1 comment:
हम सब एक विशाल लोकतांत्रिक देश के वासी हैं। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम सब अपने-अपने मत का प्रयोग करें। क्या आप प्रथम दो चरणों में हुए मतदान में मतदाता रहे थे? यदि हाँ तो क्या आपने वोट दिया? यदि आपने मतदान किया तो बहुत ही अच्छी बात है और यदि नहीं किया था तो कम से कम आने वाले चरणों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करके इस गलती को सुधारने का प्रयास करें।
यदि आप आने वाले चरणों में मतदाता हैं तो हर हालत में मतदान करें। यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अनिवार्य है। इससे देश को विकास की राह मिलेगी। मतदान अवश्य करिए और फिर देखिए कि जिस अव्यवस्था को आप कोसते हैं वह आपको सुधरती दिखेगी।
मतदान स्वयं करें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
धन्यवाद
जागो वोटर जागो
रायटोक्रेट कुमारेन्द्र
Post a Comment